Dandruff दूर करने के कुछ आसान घरेलू उपाय
👉एक छोटी कांच की कटोरी में 4 बड़े चम्मच दही के और एक चम्मच चीनी का अच्छे से मिक्स कर लें । नहाने से 30 मिनट पहले अपने बालों में अच्छे से लगा लो,उसके बाद ताजे पानी से अपने बालों को धो लें । हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार इसका प्रयोग करें । 1-2 हफ्तों में आप डेंड्रफ की समस्या छुटकारा पा सकते हैं ।
👉आमला और तुलसी दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स करके रख ले । जिस दिन सुबह बालों को धोना हो उस रात 2 बड़े चम्मच इस मिश्रण के पानी में भिगोकर रख दें । नहाने के 30 मिनट पहले इस मिश्रण को अच्छे से अपने सारे बालों में लगाए। उसके बाद ताजे पानी से बालों को अच्छे से धो लें। इस प्रयोग से भी आप डेंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं।
👉आमला और तुलसी दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स करके रख ले । जिस दिन सुबह बालों को धोना हो उस रात 2 बड़े चम्मच इस मिश्रण के पानी में भिगोकर रख दें । नहाने के 30 मिनट पहले इस मिश्रण को अच्छे से अपने सारे बालों में लगाए। उसके बाद ताजे पानी से बालों को अच्छे से धो लें। इस प्रयोग से भी आप डेंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं।
Comments
Post a Comment