आयुर्वेदिक मल्टीविटामिन - सितोपलादि चूर्ण(Sitopaladi Churna)
#सितोपलादि चूर्ण(Sitopaladi Churna)
👉सामग्री
दालचीनी 10gm छोटी इलायची के बीज 20gm पिप्पली 40gm असली तवासीर 80gm मिश्री 160gm
👉बनाने की विधि
सभी चीजों को कूटकर बारीक चूर्ण बनाकर किसी अच्छी कांच की शीशी में भरकर रख लीजिए ।
👉मात्रा
2gm सुबह 2gm शाम को पानी या गर्म दूध के साथ ।
👉उपयोग
ज्यादातर इस चूर्ण का इस्तेमाल खांसी जुकाम और दमे जैसे रोगों में किया जाता है मगर इस चूर्ण मे और भी बहुत से गंभीर रोगों से छुटकारा दिलाने के गुण है । इस चूर्ण के लगातार सेवन से शरीर तंदुरुस्त और ताकतवर बन जाता है । आयुर्वेद में यह एक बहुत ही उत्तम योग है । बाजार से मिलने वाले मल्टीविटामिन इसके गुणों के सामने कुछ भी नहीं । जो लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं और रोजाना मल्टीविटामिन का सेवन करते हैं वह कुछ दिनों तक इस चूर्ण का इस्तेमाल करें । उसके बाद आपको खुद फर्क पता चल जाएगा ।
👉लाभ
✔इस चूर्ण के सेवन से खांसी जुकाम जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है।
✔इस चूर्ण के इस्तेमाल से भूख ना लगना छाती में जलन जैसी बीमारियों में भी बहुत अच्छे रिजल्ट मिलते है।
✔हर समय शरीर थका थका रहता हो काम करने को दिल नहीं करता हो तो इस चूर्ण के कुछ ही दिन इस्तेमाल के बाद शरीर में चुस्ती-फुर्ती आ जाती है ।
✔गर्भवती औरतें अगर इस चूर्ण का इस्तेमाल लगातार करें तो पैदा होने वाला बच्चा तंदुरुस्त पैदा होता है ।
✔TB जैसी खतरनाक बीमारी को भी इस चूर्ण के लगातार सेवन से मात दी जा सकती है ।
✔अक्सर देखा जाता है कुछ लोगों को 99 बुखार हर समय में रहता है और उन पर कोई दवा भी काम नहीं करती ऐसे रोगियों इस चूर्ण का इस्तेमाल लगातार करें तो इससे छुटकारा पा सकते।
✔जिन औरतों को चेहरे पर दाग धब्बे बन जाते हैं । वह इस चूर्ण के साथ प्रवाल पिष्टी और स्वर्णमाक्षिक भसम का इस्तेमाल करें तो चेहरा चांद की तरह चमकने लगता है।
✔टाइफाइड जैसी नामुराद बीमारी को भी यह चूर्ण जड़ से दूर कर देता है।
✔दिल की कमजोरी जैसे चलते समय सांस फूलना ,घबराहट होना, हर छोटी छोटी बात पर डर लगना जैसी समस्याओं में भी इस चूर्ण के बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं।
कृपया इस्तेमाल करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ले।
धन्यवाद।
डॉक्टर हरमिंदर जीत सिंह
#drharminderjit
Comments
Post a Comment