कब्ज ,भूख ना लगना ,गैस और एसिडिटी के लिए रामबाण है - पंचसकार चूर्ण(Panchsakar Churna)

#पंचसकार चूर्ण(Panchsakar Churna)

👉सामग्री
सौंफ , सनाय , सोंठ ,  सेंधा नमक  और  जंग हरड़ ।
सभी चीजें  20 - 20gm

👉 चूर्ण बनाने की विधि
ऊपर दी गई पांचों चीजों को एक साथ कूटकर बारीक चूर्ण बना कर । किसी कांच के शीशी में डालकर रख लीजिए ।

👉मात्रा
2 - 2 ग्राम सुबह शाम ताजे पानी के साथ ।

👉उपयोग
कब्ज, सिर दर्द, बदहजमी,पेट गैस , पेट दर्द , एसिडिटी और पेट के हर प्रकार के रोगों के लिए यह योग रामबाण जैसा काम करता है । देखने में यह योग बहुत साधारण लगता है। परंतु इसका आपकी पाचन क्रिया पर अमृत जैसा असर पड़ता है ।

👉लाभ
इस योग के सेवन से आप भूख ना लगना,कब्जी ,एसिडिटी, पेट गैस, बदहजमी ,सर दर्द जैसी नामुराद बीमारियों से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकते हैं ।

कब्ज ,भूख ना लगना ,गैस और एसिडिटी के लिए रामबाण है ।

कृपया इस्तेमाल करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ले।

धन्यवाद।

डॉक्टर हरमिंदर जीत सिंह
#drharminderjit

Comments

Popular posts from this blog

काम शक्ति के लिए बेजोड़ योग - नाम ही काफी है -कामदेव चूर्ण

शीघ्रपतन और स्वपनदोष का रामबाण उपाय - धातु पौष्टिक चूर्ण

संभोग के शौकीन लोगों के लिए अमृत समान है।संभोग शक्ति के लिए एक वरदान - भांग पाक