Leukorrhea(श्वेत प्रदर या सफेद पानी)--औरतों की खूबसूरती का दुश्मन
Leukorrhea(श्वेत प्रदर या सफेद पानी)--औरतों की खूबसूरती का दुश्मन
Leukorrhea औरतों का एक आम और जिद्दी रोग है।
इस रोग में औरतों की जोनी मार्ग से एक चिपचिपा रिसाव होता है। जिसका रंग अक्सर सफेद होता है ,रोग पुराना होने से इस रिसाव से बदबू भी आने लगती है ।
Leukorrhea से पीड़ित औरतें जल्दी ही अपनी खूबसूरती खो देती है। लगातार रिसाव होने के कारण औरतें शरीरिक तौर पर कमजोर हो जाती है।
✔औरतों की जोनी समस्याएं ज्यादातर Leukorrhea की वजह से ही होती है ।
1. उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियों का पड़ जाना।
2. चेहरे पर काले धब्बे पड़ जाना।
3. हाथों पैरों में दर्द।
4. सर दर्द।
5. कमर दर्द।
6. शरीर का कमजोर पड़ जाना।
✔Leukorrhea को ठीक करने के कुछ आसान उपाय ।
👉रोजाना एक केला खाने से श्वेत प्रदर से मुक्ती मिल सकती है। इसमें एंटी इंफेक्टिव गुण होते हैं जो कि घातक बैक्टीरिया को योनि के अंदर फैलने से रोकते हैं।
👉एक कटोरे में पानी के साथ थोड़ी सी सूखी अंजीर भिगो लें। फिर सुबह इसे हल्के गुनगुने पानी के साथ पीस कर खाली पेट पी लें। यह घातक बैक्टीरिया का नाश कर के आपको श्वेत प्रदर से मुक्ती दिलाएगा।
👉सुबह एलोवेरा का जूस पीजिये और इसके जैल को अपनी योनि पर संक्रमण रोकने के लिये लगाइये भी। ऐसा करने से योनि से दुर्गन्ध भी आना बंद हो जाएगी।
👉आमले में विटामिन सी होता है जो शरीर को ताकत प्रदान करता है। साथ ही यह वेजाइना के बैक्टीरिया का भी खात्मा करता है जो यह परेशानी पैदा करता है। इसलिये आपको नियमित रूप से अपने आहार में आमले का सेवन करना चाहिये।
#DrHarminderjit
Comments
Post a Comment