एसिडिटी, खटे डकार, कब्ज और उल्टी को ठीक करने के लिए रामबाण- अविपत्तिकर चूर्ण (Avipattikar Churna )

#अविपत्तिकर चूर्ण (Avipattikar Churna )

👉सामग्री
सोंठ,काली मिर्च,पिप्पली,हरड,बहेड़ा,आंवला,नागरमोथा वावडिंग,छोटी इलायची के बीज और तेज पत्र 2gm
लौंग 20gm निसोत 80gm  मिश्री 120gm

👉बनाने की विधि
ऊपर दी गई सभी चीजों को अच्छे से कूटकर बारीक चूर्ण बना कर । किसी कांच के शीशी में डालकर रख लीजिए ।

👉मात्रा
2-2gm सुबह शाम पानी के साथ ।

👉उपयोग
अविपत्तिकर चूर्ण अम्लपित्त के इलाज में उपयोगी है।  अविपत्तिकर चूर्ण कब्ज़ समस्या का सुधार करता है।  अविपत्तिकर चूर्ण गैस समस्या के उपचार में बहुत ही लाभकारी है।अविपत्तिकर चूर्ण पाचन छमता को बढ़ाता है । अविपत्तिकर चूर्ण मूत्र रोग, दर्द के साथ मूत्र का आना और किडनी में पथरी के लिए उपयोगी है।  अविपत्तिकर चूर्ण उल्टी, जलन, एसिड रिफ्लक्स की समस्या को दूर करता है।

👉अविपत्तिकर चूर्ण के लाभ
✔अविपत्तिकर चूर्ण गैस की समस्या में बहुत ही लाभदायक है।
✔अविपत्तिकर चूर्ण गैस के कारण जलन, खट्टा ढकार, उलटी की समस्या से निजात दिलाता है।
✔अविपत्तिकर चूर्ण कब्ज़ समस्या को दूर कर पाचन शक्ति को बढ़ाता है।
✔अविपत्तिकर चूर्ण मूत्र रोग, दर्द के साथ मूत्र का आना और किडनी में पथरी के इलाज में उपयोगी है।
✔अविपत्तिकर चूर्ण उल्टी, जलन, एसिड रिफ्लक्स, गैस के कारण सर दर्द की समस्या से निजात दिलाता है।

कृपया इस्तेमाल करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ले।

धन्यवाद।

डॉक्टर हरमिंदर जीत सिंह
#drharminderjit

Comments

Popular posts from this blog

काम शक्ति के लिए बेजोड़ योग - नाम ही काफी है -कामदेव चूर्ण

शीघ्रपतन और स्वपनदोष का रामबाण उपाय - धातु पौष्टिक चूर्ण

संभोग के शौकीन लोगों के लिए अमृत समान है।संभोग शक्ति के लिए एक वरदान - भांग पाक